– कृष्ण राज अरुण –
गोहाटी /नई दिल्ली ( ऑपरेशन क्राइम अलर्ट ) अमस में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अपराध और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में बुलडोजर से एक्शन लिया जा रहा है। बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा द्वारा संचालित मदरसे को पूरी तरह बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि मुस्तफा को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।
खबर सूत्र में मोरीगांव जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा एन ने कहा, मोइराबारी इलाके में मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा द्वारा संचालित जमीउल हुदा मदरसा को आज ध्वस्त कर दिया गया है।असम सरकार सीधे सीधे फौरी एक्शन पर योगी स्टेट माडल पर सबूतों सहित गिरप्तारियाँ करती जा रही है।
चप्पे चप्पे पर गुप्तचर सक्रिय है ऐसे मदरसों पर कड़ी निगाह हैं-
जहां से भी सुचना तंत्र से एक्शन की तैयारी है राज्य में अलर्ट करते हुए देश ख़ुफ़िया तंत्र पूरी तरह से भारत के हर हिस्से में सतर्क है ताकि कार्यवाही पर एक्शन में विलंबता ना दिखे। असम में ऐसे केंद्र जहाँ भी आतंक से जुडी गतिविधि नजर आएगी या भारी अवैध हथियरों का जखीरा मिलने पर गिरप्तारी टाली नहीं जा सकती। फिलहाल जो गिरप्तारियाँ हो रही हैं वे सुराग देने के लिए काफी है पुलिस पूछताछ में बहुत कुछ सामने आने के बाद कार्यवाही राज्य में अपना काम करेगी।
बतादें की
