alert कोरोना की रफ्तार में आई तेजी , देश में 17 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 47 की मौत- जनता की जागरूकता से ही रुकेगा करौना -बचेगा लाकडाउन में कारोबार –
– कृष्ण राज अरुण- नई दिल्ली – (आपरेशन क्राइम अलर्ट- ) कोरोना वायरस का कहर तमाम मजबूत कदमो के बावजूद कम नहीं हो रहा है जबकि पिछले दो दिनों में राहत के बाद नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सतर्कता पर गौर करवाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 हजार 135 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इसके बाद कोविड-19 (Covid-19) के कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 40 लाख 67 हजार 144 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 526477 हो गई है. – सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं-
बता दें कि देशभर में मंगलवार को 13734 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले सोमवार (1 अगस्त) को कोराना वायरस के 16464 नए केस सामने आए थे, जबकि रविवार को 19673 केस दर्ज किए गए थे। स्थिति जिस तरह से चिंता बढ़ा रही है उससे स्पस्ट हैकि-
जनता की जागरूकता से ही रुकेगा करौना –
बचेगा लाकडाउन में कारोबार – डिस्टेंस और ट्रीपल लेयर मास्क अनिवार्य किया जाए। बे वजह भीड़ पर पाबंदी हो। देशभर में 137057 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में मंगलवार को एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1 लाख 39 हजार 792 थी।