चंडीगढ़ ( ऑपरेशन क्राइम अलर्ट ब्यूरो ) देश में तेजी से फैलता ऑपरेशन क्राइम अलर्ट – का संचालन अब अलर्ट मिडिया एटवटाइजिंग एंड इंटरटेनमेंट कास्टिंग एजंसी के चेयरमेन कृष्ण राज अरुण को मिला है उन्होंने इसे अलर्ट मिडिया ग्रुप से थ्री इन वन रूप में जोड़ दिया है।
श्री अरुणं ने बताया की दिल्ली में न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव एवं इंटरनेशनल चैंबर आफ मिडिया इंटरटेनमेन्ट इंड्रस्टीज मिडिया विभाग के चेयरमेन को ऑपरेशन क्राइम अलर्ट का सीएमडी उत्तर दाइत्व पर दुनिया के चर्चित वरिष्ठ पत्रकार डा विप्पिन गौड़ होंगे।
जल्द ही यह चैनल इंटरटेनमेंट की दुनिया में जल्द ही रुपहले पर्दे पर दिखाई देगा-
उन्होंने कहा की अलर्ट मिडिया से जुड़ा यह गुरुप थ्री इन वन है। हम जल्दी ही दर्शकों के लिए अलर्ट करने वाली जानकारियों का इंटरटेनमेंट कार्यक्रम अगले 120 दिनों में रुपहले परदे पर लाने की तैयारी है।