(कृषण राज अरुण – स्टेट ब्यूरो चीफ )
चण्डीगढ़ ( ओपरेशन क्राइम अलर्ट – हरियाणा डेस्क ) हरियाणा के पलवल में कमर्शियल बड़े वाहन एक ही नंबर से चल रहे थे लम्बी गुप्त जानकारी के बाद तहतक हुई खोज में आखिरकार शनिवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक ही नंबर पर चल रहे 3 वाहनों को पकड़ा लिया है । ये तीनों वाहनों का एक ही मालिक है, जो काफी दिनों से विभाग की आंखों में धूल झोंककर रोड पर इन्हें चला रहा था। आरटीओ विभाग इन गाड़ियों को नहीं पकड़ रहा था यह जाँच का विषय बनकर उभरा है । अब सीएम फ्लाइंग की टीम ने इन्हें पकड़ कर शहर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मालिक और एक चालक को गिरफ्तार किया है।
इस बारे में सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिला पलवल में तीन आयशर कैंटर एक ही नंबर से चल रहे हैं। इन्हें मालिक विभिन्न तरह के कामकाज के लिए इस्तेमाल कर रहा था जो की संदेहप्रद थे धोखेबाजी से एक ही नंबर के तीन कंटेनर चल रहे हों और सजग आरटीओ अनभिज्ञ रहे अजीब लग रहा था । सीएम फ़्लाइंग ने तहतक जाकर गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और मौके पर जाकर छापेमारी में पकड़े ।

धर दबोचे 3 बड़े कंटेनर वाहन –
छापामारी के दौरान टीम ने तीनों वाहनों को रसूलपुर चौक पर पकड़ लिया। इन वाहनों के साथ उनके मालिक महेंद्र सिंह और एक चालक संतोष को भी गिरप्त में लिया गया। पलवल में पहुंचा सीएम फ्लाइंग टीम ने तीनों वाहनों को पकड़कर शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में आरटीओ विभाग को भी जांच के घेरे में लिया जा सकता है, लेकिन ये सभी जांच पूरी होने के बाद ही संभव है। एसएचओ उदयभान ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
सीएम फ़्लाइंग की नजर पलवल आरटीओ पर पूछताछ होगी –
इस मामले में आरटीओ विभाग को सर्तकता बरतनी थी पर वह अनभिग्यता दिखाता रहा इन अवैध कारोबार में संदिग्ध वाहनों को पकड़ना था, लेकिन सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई से पता चल रहा है कि विभाग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। क्योंकि तीनों वाहन रोड पर चल रहे थे जबकि रोड पर कमर्शियल गाड़ियों की जांच आरटीओ विभाग करता है लेकिन हरियाणा आरटीओ विभाग की और से कभी इस तरफ कोई कार्रवाई नहीं हुई .