नई दिल्ली /मुम्बई / ओपरेशन क्राइम अलर्ट ) महाराष्ट्र के बीड जिले में न्रर पिसाचों द्वारा दर्द विदारक एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. 16 साल की नाबालिग की दर्दनाक दास्तां को सुनकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं. बीड जिले की 16 साल की नाबालिग विवाहित है युवती जिसके साथ पिछले 6 महीने से दुष्कर्म हो रहा था और दुष्कर्म करने वाले एक, दो, तीन नहीं बल्कि 400 लोग थे. इस मामले में पुलिस ने मामला सामने आते ही केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है और तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है-
जनता ने घटना सुनते ही ही कहा आरोपी दरिन्दे महाराष्ट्र की तपोभूमि के लिए अभिशाप है –.
क़ानूनी दबिस में आरोपियों की धरपकड जारी है .जबकि तीन सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं उनसे सख्त पूछताछ जारी है .
घटना बारे में मीडिया से रूबरू एसपी बीड राजा रामासामी ने बताया कि 16 साल की नाबालिग पीड़िता शादीशुदा है और दो माह की गर्भवती है.
एसपी राजा रामास्वामी ने बताया कि इस नाबालिग लड़की के साथ 400 लोगों द्वारा बलात्कार किया गया है. रामा स्वामी ने ये भी बताया कि ये सब कुछ पिछले 6 महीनों से चल रहा था. इसमें पुलिसवाले भी शामिल थे. जिन्होंने इस नाबालिग के साथ ये कुकृत्य किया.
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बाल विवाह अधिनियम के तहत, बलात्कार, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता लड़की ने बताया कि 6 महीने में 400 से अधिक लोगों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है .