–
के आर अरुण –
नई दिल्ली – ऑपरेशन क्राइम अलर्ट ) देश में महंगाई मार के चलते दीवाली में लोगों आनाजाना कुछ आसान कर दिया है डीजल पेट्रोल में छूट देकर। वास्तव में केंद्र सरकार के मुताबिक एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत देने की योजना तैयार की गई है। केंद्र सरकार के मुताबिक पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी ₹5 और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹10 कम की जा रही है। पहले ही भारी महंगाई से जूझ रहे लोगों को इस खबर से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की-
पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। वास्तव में किसानो को बिजाई के सीजन में यह राहत दी जा रही है। किसानों के लिए खेतीवाड़ी का समय नजदीक आ रहा है और डीजल के उपयोग को देखते हुए सरकार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹10 की बड़ी कटौती करने का फैसला किया है। सरकार ने कहा है कि किसान कड़ी मेहनत कर फसल उगाते हैं और आगामी रबी सीजन की खेती का समय करीब आ रहा है। इस वजह से उन्हें राहत पहुंचाने के लिए डीजल के भाव में बड़ी कटौती की जा रही है।