(कृष्ण राज अरुण उद्योग समाचार परिक्रमा)
ग्राहक 21000 रुपये देकर कार TATA PUNCH बुक करा सकते हैं
कंपनी फेस्टिव सीजन में पंच (Punch) के जरिये परचम लहराने की तैयारी में है. कीमतों को लेकर अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है। शानदार फिच्र्चर्स की धनी यह कार कई रंग में मौजूद है। टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. इसमें 16 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी।
भारतीय बाजार में Tata Punch का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai की आने वाली Casper के साथ-साथ Citroen C3 से होने की. उम्मीद है। यह कार ऐसे ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है, जो एक ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो किफायती होने के साथ-साथ लुक और बॉडी स्टाइल में एसयूवी की तरह दिखती हो।