
चंडीगढ़ – (ऑपरेशन क्राइम अलर्ट के आर अरुण ) हिमाचल जिला सिरमौर से नाहन नौणी का बाग निवासी युवा कलाकार मोनू यादव को अभिनय का मौका मिला है। इसके अलावा वह वेब सीरीज द लेडी कॉप में भी विलेन के किरदार में नजर आएंगे। धारावाहिक और वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
आने वाले 15 दिनों में इनके प्रसारण की आस लगाए हैं –
मोनू यादव को स्कूल के समय से ही अभिनय का शौक है। वह शहर की नामचीन संस्था स्टेपको से जुड़े हुए रहे हैं। वह रजित सिंह कंवर और वसीम खान के निर्देशन में दुख दरिया.., सावी.., किन्नर गाथा.., भाग्य अपना अपना.., एकलव्य.., जैसे दर्जनों नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। उनके नाटकों ने काफी मजबूत छवि किरदार निभाया है।
उनके चाहने वालों में ख़ुशी की लहर है की मोनू यादव हिमाचल नाहन का नाम रोशन करेंगे ताकि अन्य प्ररेणा ले सकेंगे।