कृष्ण राज अरुण
नई दिल्ली -{ऑपरेशन क्राइम अलर्ट }जालोर –राजस्थान के जालोर में बने राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी फील्ड लैंडिंग का आज उद्घाटन हुआ। बॉर्डर से 40 किलोमीटर दुरी पर आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और चीफ ऑफ
डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत शामिल हुए। पहली बार किसी सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान को राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरा गया है।
बता दें कि C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को लेक रजालोर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपातकालीन फील्ड लैंड किया। विमान के लैंड होते ही वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
हवाई पट्टी के पास कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया डोम, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम
– हाइवे पर कई फाइटर प्लेन का लैंड-टेक ऑफ़ ट्रायल होगा
– एनएचएआई की ओर से भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हाईवे पर बनी है ये 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी
– रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए आस-पास के इलाके की बढ़ाई गई है सुरक्षा व्यवथा, वायुसेना व सेना पूरी तरह से निगरानी रखे हुए है
– युद्ध के समय आपात लैंडिंग के लिए वायुसेना ने देशभर में 12 नेशनल हाईवे किये हुए हैं चिह्नित-